badam halwa recipe in hindi

badam halwa recipe in hindi | बादाम हलवा बनाने की रेसिपी

badam halwa recipe in hindi | सर्दियों में अगर गरमा गरम बादाम का हलवा खाने को मिल जाए तो कहने ही क्या? बादाम स्वास्थ्य के लिए बहुत गुणकारी होता है और इसकी तासीर भी गरम होती है. इसलिए अगर सर्दियों में आप बादाम का हलवा खाते हैं तो यह आपके शरीर को अंदर से गरम रखता है.

तो चलिए आज आपको बादाम का हलवा बनाने की स्पेशल रेसिपी बताते हैं. इसे आप बड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं और अपने परिवार-दोस्तों के साथ स्वाद ले सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं. बादाम का हलवा बनाने की रेसिपी जानने से पहले हम इसे बनाने की सामग्री के बारे में जान लेते हैं.

बादाम का हलवा बनाने की सामग्री

  • बादाम – डेढ़ कप
  • देसी घी – आधा कप
  • सूजी – एक तिहाई कप
  • पानी – एक कप
  • दूध – एक कप
  • केसर – एक चुटकी
  • चीनी – एक कप

बादाम का हलवा बनाने की विधि (badam halwa recipe in hindi)

  • बादाम को कम से कम डेढ़ घंटे के लिए गरम पानी में भिगो दें.
  • इसके बाद भीगे हुए बादामों का छिलका उतार दें.
  • बादाम छीलने के बाद थोड़ा सा सुखा लें, ताकि उनका पानी निकल जाए.
  • अब बादाम को मिक्सी में दरदरा होने तक पीस लें.
  • फ्राई पैन को गरम होने रख दें और आधा कप देसी घी डाल दें.
  • अब घी में एक तिहाई कप सूजी डालकर अच्छी तरह से भून लें.
  • जब सूजी सुनहरी होनी शुरू हो जाए तो उसमें बादाम डाल दें.
  • धीमी आंच पर सूजी-बादाम को सुनहरा होने तक भूनें.
  • अब एक कप पानी डाल दें, ताकि सूजी अच्छी तरह से फूल जाए.
  • अब एक चुटकी केसर और एक कप दूध डाल दें.
  • मिश्रण को अच्छी तरह से चलाते रहें, ताकि वह तली में लगे न.
  • अब एक कप चीनी डालकर हलवे को अच्छी तरह से पका लें.
  • हलवे को तब तक पकाएं, जब तक कि वह आपकी पसंद के मुताबिक गाढ़ा न हो जाए.

आपका बादाम का हलवा तैयार है. इसे गरमा गरम परोसें और स्वाद लें. आप चाहें तो ऊपर से कटे हुए बादाम-पिस्ते डालकर इसे गार्निश कर सकते हैं. बेहतर स्वाद के लिए आप इस पर गरमा गरम घी का एक चम्मच डाल सकते हैं.

कुक बुक टिप्स

  • अच्छी क्वालिटी के बादामों और सूजी का इस्तेमाल करें.
  • अच्छे परिणाम के लिए बादाम को ज्यादा देर तक भिगोकर रखें.
  • अपनी पसंद के मुताबिक आप चीनी की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
घर पर आसानी से बनाएं कैफे जैसी स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट पालक पनीर बसंत पंचमी पर बनाएं 5 व्यंजन व्हाइट सॉस पास्ता बनाने की रेसिपी रवा इडली बनाने की आसान रेसिपी ढाबा स्टाइल पनीर मसाला रेसिपी