dum aloo recipe in hindi | आलू को तो वैसे भी सब्जियों का राजा कहा जाता है. उस पर भी अगर सब्जी दम आलू हो तो कहने की क्या. चाहे कोई आम दिन हो या फिर कोई खास मौका, दम आलू हर मौके के लिए बेस्ट है. इसे आप लंच या डिनर में कभी भी बना सकते हैं. पंजाबी स्टाइल दम आलू काफी पसंद किया जाता है. इसे हर उम्र के लोग बड़े चाव से खाते हैं. पंजाबी दम आलू बनाने के लिए ग्रेवी में कई मसाले पड़ते हैं जो दम आलू का स्वाद काफी बढ़ा देते हैं. इस रेसिपी को आपने अगर अब तक घर पर ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि आपके काफी काम आ सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको दम आलू बनाने की रेसिपी विस्तार से बताएंगे.
दम आलू बनाने की सामग्री
- आलू (छोटे आकार के) – 1 किलो
- टमाटर कटे – 4 कप
- प्याज कटे – 2 कप
- दालचीनी – 2 टुकड़े
- ताजा क्रीम – 2 टेबलस्पून
- चीनी – 1/2 टी स्पून
- इलायची – 2-3
- हरी मिर्च – 3-4
- सौंफ – 2 टी स्पून
- हल्दी – 1/2 टी स्पून
- लहसुन – 8-10 कलियां
- जीरा – 1 टी स्पून
- लौंग – 4-5
- हरा धनिया – 2-3 टेबलस्पून
- कश्मीरी लाल मिर्च – 5-6
- काजू के टुकड़े – 1/2 कप
- तेल – जरूरत के अनुसार
- नमक – स्वादानुसार
दम आलू बनाने की विधि (dum aloo recipe in hindi )
- पंजाबी स्टाइल के दम आलू बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और हरी धनिया पत्ती के टुकड़े कर लें.
- अब एक कड़ाही में टमाटर के टुकड़े और 3 कप पानी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें.
- टमाटर को 10-15 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें.
- अब उबले टमाटर को मिक्सर जार में डालें और पीसकर उसकी सॉफ्ट प्यूरी तैयार कर लें.
- इसी तरह प्याज के टुकड़े करें और मिक्सर की मदद से उनका भी पेस्ट तैयार कर लें.
- अब एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें.
- जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें इलायची, दालचीनी और लौंग डालकर कुछ सेकंड तक भून लें.
- इसमें प्याज का तैयार पेस्ट डालें और 1 से 2 मिनट तक भून लें.
- इसके बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डालकर मिलाएं और मीडियम आंच पर 2 से 3 मिनट तक और पकने दें.
- अब ग्रेवी में चीनी, ताजा क्रीम और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- इसके बाद ग्रेवी को 1-2 मिनट और पकने दें. इसके बाद इसमें धनिया डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
- इसके पूर्व आलू को तेल में डालकर 1-2 मिनट तक फ्राई कर लें. इन तले हुए आलू को ग्रेवी में डालें और कड़ाही को ढककर 3-4 मिनट तक सब्जी को पकने दें.
- इसके बाद गैस बंद कर दें. स्वाद से भरपूर पंजाबी स्टाइल दम आलू बनकर तैयार है.
- हरा धनिया डालकर दम आलू को गार्निश करें और इसे रोटी, पराठा या नान के साथ सर्व करें.
यह दम आलू रेसिपी आपके घर की रसोई में बनाने के लिए आसान और सरल है. आप इसे बच्चों के लंच बॉक्स में भी दे सकते हैं या अपने मेहमानों के लिए भी इसे परोस सकते हैं. इसका स्वाद आपको और आपके परिवार को खुश कर देगा.