बसंत पंचमी पर बनाएं 5 व्यंजन

Scribbled Underline

बसंत पंचमी के खास मौके के लिए अगर आप पारंपरिक व्यंजनों की रेसिपी की तलाश में हैं तो आइए आपको पांच स्वादिष्ट व्यंजनों की रेसिपी बताते हैं.

मीठे केसर चावल

कुकर में पानी उबालें. उसमें केसर वाला पानी डाल दें. आधे घंटा भिगोए गए चावलों को कुकर में 75% पका लें. पैन में देसी घी गरम करें. सूखे मेवे डालकर सेकें. चावल और चीनी डालकर मिक्स कर लें.

Scribbled Underline

बूंदी के लड्डू

बेसन को पानी में मिलाकर पतला घोल बनाएं. देसी घी में बूंदी बना लें. चाशनी बनाकर उसमें बेसन की बूंदी मिलाएं, मिश्रण को लड्डू का आकार दें.

Scribbled Underline

ढोकला

एक कटोरे में बेसन, नमक, चीनी और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं, फिर इसे ढक दें. अब मिश्रण को ढोकला कंटेनर में डालकर इसे भाप में पकाएं. कंटेनर से निकालकर एक थाली में रखकर चौकोर आकार में काट लें. गर्म तेल में राई, करी पत्ते, हरी मिर्च, नमक, चीनी और थोड़ा पानी डालकर कुछ देर पकाएं.

Scribbled Underline

मालपुआ

मैदा, सूजी, दूध, मावा, चीनी, सौंफ़, इलायची पाउडर, बेकिंग सोडा डालकर बैटर बनाएं. 10-15 मिनट बाद गोल शेप में छोटी रोटी बनाकर घी में तलें. मालपुआ को चाशनी में डाल दें. 10 मिनट बाद परोसें और गर्मा-गर्म खाएं.

Scribbled Underline

बेसन का हलवा

पैन में दो बड़े चम्मच घी डालकर गरम करें. एक कटोरी बेसन, दो चम्मच सूजी पैन में डालें. धीमी आंच पर 5 मिनट तक बेसन भूनें. एक चम्मच दूध मिला दें. पैन में स्वादानुसार चीनी डालें. चार मिनट तक और पकाएं

Scribbled Underline

राम लड्डू

3 घंटे भीगी दाल को पीसकर फेंट लें. नमक डालकर मिला लें. कड़ाही में छोटे लड्डू के आकार में राम लड्डू फ्राई कर लें. हरी चटनी के साथ गरमा गरम परोसें.

Scribbled Underline