गाजर का हलवा बनाने की आसान रेसिपी

Scribbled Underline

सर्दियों के मौसम में मीठे के शौकीनों को गाजर का हलवा बहुत पसंद आता है.

अगर आप बाजार जैसा टेस्टी गाजर का हलवा बनाकर खाना चाहते हैं तो आप ये रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.

गाजर का हलवा  बनाने के लिए सामग्री

1 किलो गाजर

Scribbled Arrow

1.5 लीटर दूध

8 हरी इलायची

5-7 बड़े चम्मच घी

5 बड़े चम्मच चीनी

2 छोटे चम्मच किशमिश

1 बड़ा चम्मच बादाम

गाजर का हलवा बनाने की विधि

बाजार से लाई गाजरों को अच्छी तरह से धोकर कद्दूकस कर लें.

Curved Arrow
Scribbled Underline

इलायची डालकर दूध को हल्की आंच पर उबालें. भारी कड़ाही में घी गर्म करके उसमें कद्दूकस की हुई गाजर डाल दें. अब इसमें गरम हो रहा दूध डाल दें.  गाजर और दूध को 10-15 मिनट तक के लिए हल्की आंच पर पकनें दें.

गाजर का हलवा रेसिपी

White Scribbled Underline

रेसिपी

कड़ाही में चीनी तब डालें, जब तक इसका रंग बदलकर गहरा लाल न हो जाए. गाजर अच्छी तरह से पक जाने के बाद इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें.

Scribbled Underline

सर्विंग टिप्स

आपका गाजर का हलवा तैयार है. इसे गरमा-गरम सर्व करें.

Scribbled Underline

स्वाद बढ़ाने के लिए आप ऊपर से थोड़ा सा देसी घी और कुछ सूखे मेवे डाल सकते हैं.