बादाम का हलवा बनाने की रेसिपी

Scribbled Underline

सर्दियों में अगर गरमा गरम बादाम का हलवा खाने को मिल जाए तो कहने ही क्या? तो चलिए आज आपको रेसिपी बताते हैं...

बादाम का हलवा बनाने की सामग्री

– बादाम – डेढ़ कप – देसी घी – आधा कप – सूजी – एक तिहाई कप – पानी – एक कप – दूध – एक कप – केसर – एक चुटकी – चीनी – एक कप

Scribbled Arrow

बादाम का हलवा  बनाने की विधि

– बादाम को कम से कम डेढ़ घंटे के लिए गरम पानी में भिगो दें. – इसके बाद भीगे हुए बादामों का छिलका उतार दें. – बादाम छीलने के बाद थोड़ा सा सुखा लें, ताकि उनका पानी निकल जाए.

Scribbled Underline

बादाम का हलवा बनाने की विधि

– अब बादाम को मिक्सी में दरदरा होने तक पीस लें. – फ्राई पैन को गरम होने रख दें और आधा कप देसी घी डाल दें. – अब घी में एक तिहाई कप सूजी डालकर अच्छी तरह से भून लें.

Scribbled Underline

बादाम का हलवा बनाने की विधि

– जब सूजी सुनहरी होनी शुरू हो जाए तो उसमें बादाम डाल दें. – धीमी आंच पर सूजी-बादाम को सुनहरा होने तक भूनें. – अब एक कप पानी डाल दें, ताकि सूजी अच्छी तरह से फूल जाए.

Scribbled Underline

बादाम का हलवा बनाने की विधि

– अब एक चुटकी केसर और एक कप दूध डाल दें. – मिश्रण को अच्छी तरह से चलाते रहें, ताकि वह तली में लगे न. – अब एक कप चीनी डालकर हलवे को अच्छी तरह से पका लें.

Scribbled Underline

बादाम का हलवा तैयार है!

आपका बादाम का हलवा तैयार है. इसे गरमा गरम परोसें और स्वाद लें. आप चाहें तो ऊपर से कटे हुए बादाम-पिस्ते डालकर इसे गार्निश कर सकते हैं.  बेहतर स्वाद के लिए आप इस पर गरमा गरम घी का एक चम्मच डाल सकते हैं.

Scribbled Underline