घर पर बनाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव-भाजी

रेसिपी

Scribbled Underline

आज हम आपको घर पर ही स्ट्रीट स्टाइल पावभाजी बनाने की आसान रेसिपी बता रहे हैं.

"

पाव भाजी  बनाने की सामग्री 

पाव: 8 टुकड़े आलू- तीन उबले हुए टमाटर- छह शिमला मिर्च - एक फूल गोभी - एक हरी मटर - आधा कप हरा धनिया - (बारीक कटा हुआ) मक्खन - आधा कप अदरक का पेस्ट -एक छोटी चम्मच हरी मिर्च - दो (बारीक कटी हुई) हल्दी पाउडर - आधी छोटी चम्मच धनिया पाउडर - एक छोटी चम्मच पाव भाजी मसाला - दो छोटी चम्मच देगी लाल मिर्च-एक छोटी चम्मच नमक (स्वादानुसार)

Scribbled Arrow

भाजी बनाने का तरीका

पैन में दो बड़ी चम्मच मक्खन डालें. जब यह पिघल जाए तो इसमें अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर उन्हें थोड़ा भून लें. इसके बाद पैन में टमाटर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और शिमला मिर्च डालें और इन्हें ढंककर दो-तीन मिनट पका लें. जब सब्जियां नरम हो जाएं तो पैन में फूल गोभी और मटर डालकर सभी चीजों को मैश कर लें.

Curved Arrow
Scribbled Underline

जब सारी सब्जियां अच्छे से मैश हो जाएं तो उबले आलुओं को हाथ से तोड़कर पैन में डाल लें. इसके बाद इसमें नमक, लाल मिर्च और पाव भाजी मसाला डालकर इसे मैश करें और थोड़ी देर पकाएं. अब पैन में आवश्यकतानुसार पानी डालें और सब्जी को घोटते हुए थोड़ी देर तक पकाएं.

भाजी बनाने की विधि

White Scribbled Underline

पाव सेकने का तरीका

गैस पर तवा चढ़ाकर उस पर थोड़ा मक्खन गर्म कर लें. इसके बाद इस पर एक पाव के दो टुकड़े रखें और उनको हल्का सा सेक लें. अब इसी तरह सारे पाव सेक लें.

Scribbled Underline

सर्विंग टिप्स

आपकी मसालेदार पाव भाजी तैयार है! बारीक कटा हरा धनिया डालकर गार्निश करें. प्याज और अचार के साथ गरमा गरम पाव के साथ परोसें.

Scribbled Underline

टिप्स और ट्रिक्स

अच्छे स्वाद के लिए पाव को मक्खन के साथ सेकें. सब्जियों को अच्छी तरह से मैश करें. स्वाद के लिए पाव भाजी मसाला इस्तेमाल करें. 

Scribbled Underline