बनाने की  रेसिपी

Scribbled Underline

राम लड्डू

आज हम आपको दिल्ली के मशहूर स्ट्रीट फूड राम लड्डू यानी मूंग की दाल की पकौड़ी बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं.

Step 1

– आधा कप चना दाल, आधा कप मूंग दाल और तीस ग्राम उड़द दाल को अच्छी तरह से धोकर कम से कम दो-तीन घंटे के लिए भिगो दें. – भीगी हुई दालों को पानी से निकालकर ग्राइंडर जार में डालें. ध्यान रहे कि हमें ग्राइंड करते समय पानी नहीं डालना है. – ग्राइंडर जार में एक चुटकी हींग पाउडर डालें और दालों को दरदरा होने तक पीस लें.

Scribbled Underline

Step 2

– पिसी हुई दाल को एक बड़े बाउल में निकाल लें. एक चम्मच पानी डालें और दाल को कम से कम 7-8 मिनट तक चम्मच की मदद से अच्छी तरह से फेंट लें. – दाल को फ्लफी होने तक फेंटना है, इससे राम लड्डू बहुत स्वादिष्ट बनेंगे.

Scribbled Underline

Step 3

– फेंटकर तैयार की हुई दाल में स्वादानुसार नमक और एक चम्मच चटनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें. – एक कड़ाही या पैन में मीडियम फ्लेम पर तेल गरम कर लें. – तेल गरम होने के बाद हाथ से दाल के बैटर को छोटे लड्डू के आकार में कड़ाही में छोड़ते जाएं. – कड़ाही में एक बार में जितने राम लड्डू आ जाएं, उतने डालते जाएं.

Scribbled Underline

Step 4

– मीडियम हाई फ्लेम पर राम लड्डूओं को कलछी की मदद से फ्राई करें. – कलछी की मदद से राम लड्डुओं को घुमाते रहें, ताकि यह अच्छी तरह से सिक जाएं. – राम लड्डुओं को ऊपर से क्रिस्प होने तक यानी गोल्डन ब्राउन होने तक सेकना है. – सेकने के बाद रामलड्डुओं को प्लेट में नैपकिन बिछाकर निकाल लें.

Scribbled Underline

Step 5

आपके राम लड्डू तैयार हैं. इन्हें मूली की चटनी और सलाद के साथ गरमा गरम परोसें.

Scribbled Underline

कुक बुक टिप्स

– दाल पीसते समय पानी कम से कम डालें. – दाल को दरदरा होने तक ही पीसें, बारीक न पीसें. – पीसने के बाद दाल को अच्छी तरह फेंटें. दाल जितनी अच्छी फेंटी हुई होगी, राम लड्डू उतने ही स्वादिष्ट बनेंगे.

Scribbled Underline