टमाटर सूप बनाने का आसान तरीका

Scribbled Underline

घर के बने टमाटर सूप का अलग ही स्वाद होता है. आज हम आपको टमाटर सूप बनाने की रेसिपी बताएंगे.

"

टमाटर सूप बनाने की सामग्री

4 टमाटर

Scribbled Arrow

आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर

आधा चम्मच चीनी

1 बड़ा चम्मच बटर

ब्रेड क्यूब्स

नमक स्वादानुसार

टमाटर सूप बनाने की विधि

टमाटर धोकर बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें. मध्यम आंच पर फ्राई पैन में दो कप पानी उबालें. उबलते पानी में काटे हुए टमाटर डाल दें.

Curved Arrow
Scribbled Underline

टमाटर पकने तक उबलने दें. जब टमाटर नरम हो जाएं तो आंच बंद कर दें. टमाटर निकालकर ठंडे पानी में डालें और छिलका उतार दें.

टमाटर सूप बनाने की रेसिपी

White Scribbled Underline

टमाटर सूप रेसिपी

इसके बाद टमाटर को अच्छी तरह से पीस लें. पीसे हुए टमाटर के गूदे को बड़ी छलनी से छानकर बीज अलग कर दें.

Scribbled Underline

टमाटर सूप बनाने की रेसिपी

यदि सूप गाढ़ा है तो इसमें आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर फिर से 5 से 6 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकाएं. तय समय के बाद आंच बंद कर दें.

Scribbled Underline

टमाटर सूप बनाने की रेसिपी

आपका टमाटर सूप तैयार है. मक्खन, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर इसमें ब्रेड क्यूब्स डालकर सूप बाउल सर्व करें.

Scribbled Underline